भिलाई की एक ऐसी महिला जो पिछले 28 सालों से हजारों महिलाओं को बना रही है आत्मनिर्भर
सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का देती है नि:शुल्क प्रशिक्षण
आर चन्दा से प्रशिक्षण प्राप्त कर हजारों महिलाएं कर रही है अपने परिवार का पालन पोषण
भिलाई। एकता महिला समिति संभाग रायपुर जिला दुर्ग द्वारा महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई का कार्य एवं ब्यूटी पार्लर का कोर्स पिछले छ: माह में कराया जा रहा है। कोर्स पूरा होने के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। आर चन्दा विगत पिछले मई 2023 से जनवरी 2024 तक सेक्टर दो, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 10, खुर्सीपार के करीब 20 से अधिक वार्डों के युवतियों एवं महिलाओं को अब तक प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है। इस कार्य में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव का भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण सबसे अधिक युवतियां एवं महिलाएं नि:शुल्क सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का कार्य कर अपना जीवन यापिका कर रही है। अब तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 5 हजार प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों व महिलाओं को 5 फरवरी को एक समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि एकता महिला समिति की अध्यक्ष राजू चन्दा पिछले 26 सालों से इस प्रकार का समाज सेवा करने का कार्य कर रही है। आर चन्दा का जन्म संत रविदास नगर खुर्सीपार में 13 जून 1969 को हुआ था। दस भाई बहनों मे अपनी बडी बहन शंाता की सिलाई की कला को देखकर सिलाई सीखने का इच्छा जागृत हुई। बहन शंाता के पति का आकस्मिक निधन होने के बाद उसने अपने बच्चों व अपना पालन पोषण सिलाई के माध्यम से ही कर रही थी जिससे प्रेरणा लेकर मैं भी सिलाई सिखी और ब्यूटीशियन का कार्य सीखी और मन ही मन यह विचार बना ली कि आगे चलकर मैं यह सिलाई की कला अधिक से अधिक युवतियों व महिलाओं को सिखाने का काम करूंगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और जो गरीब महिलाएं व युवतियां है, वे अपने परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हो। आर्थिक तंगी के बावजूद मैंने कक्षा 12वी तक पढाई की। मेरा विवाह एस राजू से हुआ जो एक उद्योगपति है। बच्चों को जिस तरह अपने माता पिता का सहयोग मिलता है, उसी तरह मुझे मेरे पति का साथ इस पुनीत कार्य के लिए मिला। दुर्ग व भिलाई के सभी विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों से मेरा ये आग्रह है कि वे अपने अपने क्षेत्र में एकता महिला समिति द्वारा सिलाई व ब्यूटी पार्लर का नि:शुल्क कोर्स कराने की व्यवस्था करें, जिससे सभी समाज की महिलाओं का उद्वार हो सके और वे आत्म निर्भर बन सके।
0000