रसमडा में पी.एम उषा प्रायोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

Bhilai, /- शा.वि.या.ता.स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 10
फरवरी 2024 को ग्राम- रसमडा में पी.एम उषा प्रायोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता
अभियान का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.एम. सिद्धकी के शुभ-कामना
देते हुए अपने उद्बोदन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की महत्ता को बताते हुए अभियान
की सफलता की कामना की. छात्र-छात्राओं ने ग्राम रसमडा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली
के द्वारा अभियान को शुरू किया. तत्पश्चात शा. उच्चतर माध्यमिक शाला, रसमडा के छात्र-
छात्राओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. विद्यालय के
प्राचार्य श्री.एम. एल. चंदेल के स्वागत भाषण के साथ रसमडा स्कूल में अभियान की शुरुआत
की गई. श्री.चंदेल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता स्कूलों में बहुत जरुरत है.
विभागाध्यक्ष डॉ. रचिता श्रीवास्तव द्वारा जागरूकता अभियान की रुपरेखा प्रस्तुत की गई. डॉ.
रचिता श्रीवास्तव ने कहा मानसिक स्वास्थ्य में हमारा भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और
सामाजिक कल्याण शामिल होता है. मनोविज्ञान के बी.ए. अंतिम वर्ष एवं चतुर्थ सेमेस्टर के
छात्र-छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपनी प्रस्तुति स्कूल के छात्र-छात्राओं के समक्ष दी.
बी.ए. अंतिम वर्ष छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, कारण एवं
उसके समाधान पर अपनी बात रखी. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने विषय का चुनाव,
परीक्षा एवं समूह दबाब से होने वाली मानसिक समस्याओं को सामने रखा. क्रोध, चिंता और

तनाव से बहार आने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रस्तुति के द्वारा बताये गए. अपनी पसंद और
योग्यता को ध्यान में रख कर विषय का चुनाव करे. दबाब में आकर कोई कार्य न करे. अपने
अंको की तुलना दूसरों से न करे. इस दौरान छात्र-छात्राओं से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के
मूल्यांकन हेतु प्रश्नावली भी भरवाई गई एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता किट भी प्रदान
किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग की प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा शर्मा द्वारा
गाइडेंस एंड काउंसिल के छात्र-छात्राओं से स्कूली बच्चों को परामर्श प्रदान करने के लिए दिशा-
निर्देश दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन रसमडा स्कूल की व्याख्याता वर्षा वर्मा के किया एवं रसमडा स्कूल की
व्याख्याता एन.वी.एस. नलिनी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं आपने कार्यक्रम को सफल
एवं महत्वपूर्ण बताया . जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल की ओर से श्री.जे.एस. गावरे,
श्री.वी.एल.लोर्के, श्री. एस. दुमने, श्री. दुर्गेश कुमार शुक्ला, श्री. सुरेन्द्र कुमार, श्रीमति स्वर्णलता
साहू, श्रीमति आर.डाहरे, श्रीमति बी.बंजारे, एवं एस. मांडवी अपने छात्र-छात्राओं के साथ विशेष
रूप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *