संपूर्ण और समावेशी बजट- सरोज पाण्डेय, सांसद राज्यसभा
दुर्ग 01 Feb, (Swarnim Savera) । भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का 2023 का बजट संसद में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को प्रेरणाश्रोत मानते हुए इस बजट में देश के सभी तबकों, चाहे वह किसान हो ,महिलाएं हो, व्यापारी हो, नौकरीपेशा वर्ग हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हों, सभी को इस बजट में विकास की राह में आगे बढऩे के लिए प्रावधान किया गया है और उन्हें देश की मुख्यधारा से जुडऩे का अवसर प्रदान किया गया है। यह गर्व का विषय है कि विश्व के मंदी के इस दौर में भी आर्थिक प्रगति की दर 7 प्रतिशत रहने के अनुमान है जो भारत के लिए एक बड़ी सफलता है।
हमारे कृषि प्रधान देश में कृषको को, जो इस देश के अन्नदाता हैं, उन्हें सबसे ज्यादा सुविधाएं प्रदान की गयी है। कृषि क्षेत्र को और सक्षम तथा मज़बूत करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर योजना शुरू की गयी है। इससे कृषि के क्षेत्र में भी स्टार्ट उप शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए श्री अन्न योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत बाजरा, ज्वार, रागी जैसे मिलेट्स के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। आने वाला भविष्य इन्ही अनाजों का है जिसकी तैयारी भारत आज से कर रहा है ताकि इसके उत्पादन में वृद्धि हो जिससे न सिर्फ देश को इसका लाभ मिल सके बल्कि विदेशो को निर्यात कर भविष्य में विदेशी मुद्रा भी अर्जित किए जा सके। दूरदर्शिता का यह एक अनुपम उदहारण है। इसके अलावा , मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तथा इस क्षेत्र में अनुसन्धान को बढ़ावा देने के लिए संस्था का गठन किया जायेगा जो किसानो को इसकी तकनीकी जानकारी प्रदान करेगा।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने के लिए और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए महिला बचत पत्र योजना शुरू क़ी गयी है जिसमे दो वर्षों में दो लाख की रकम जमा क़ी जा सकेगी जिसमे न सिर्फ टैक्स में छूट प्रदान किया जायेगा बल्कि प्रतिवर्ष साढ़े सात प्रतिशत का लाभ भी मिलेगा।ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है. साथ ही ,देश के 81 लाख ग्रामीण महिला स्व-सहायता समूहों को मदद मिली, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा।
विकास के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्रीन ग्रोथ कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमे बागवानी के मिशन पर और जोर दिया जाएगा। बजट में इस हेतु 2200 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो अपनी तरह एक नयी पहल है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और उसकी रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
युवाओं को और स्किल्ड बनाने के लिए तथा उनकी शिक्षा को और रोजग़ारोन्मुख बनाने के लिए देश में 30 नए स्किल इंडिया सेंटर बनाये जाएंगे। यह एक अनुकरणीय पहल है जिसमे देश के भविष्य को और सक्षम तथा मज़बूत बनाने में मदद मिलेगी। कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है। इसे बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके. इससे रोजगार में मदद मिलेगी। एमएसएमई सेक्टर के लिए, जिसमे करोड़ो लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजग़ार पाते है, उसे मज़बूत करने के लिए इस बजट में बहुत बड़ा प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जा रही है और एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने की योजना है इससे न सिर्फ इस क्षेत्र से जुड़े लोगों का आर्थिक विकास होगा बल्कि देश की प्रगति में इनका योगदान भी बढ़ेगा। वितता मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सबसे बड़े वर्ग, मध्यम वर्ग को अभूतपूर्व राहत दी है। अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ये न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी। इससे नौकरीपेशा और अन्य लोगों को न सिर्फ आर्थिक लाभ होगा बल्कि उनकी क्रयशक्ति बढऩे से देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ऐसा विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण और समावेशी बजट है जिसमे देश के हर वर्ग को राहत प्रदान किया है और देश के प्रगति के पथ पर आगे चलने तथा विश्व के सिरमौर बनने की दिशा में यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा।
——