Mahadev App : ED ने सौरभ और रवि के करीबी नीतीश दीवान को किया गिरफ्तार, और खुलेंगे कईयों के राज

रायपुर. महादेव बुक सट्टा मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सौरभ और रवि के करीबियों में शामिल नीतीश दीवान को गिरफ्तार कर लिया है. नीतीश दीवान पर आइफा अवार्ड में महादेव की स्पाॉन्सरशिप में बड़ी भूमिका निभाने का आरोप है.नीतीश दीवान को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे ईडी अपनी रिमांड में लेने की तैयारी में है. इससे पहले नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले साल 6 नवंबर को पकड़ा गया था, लेकिन ईडी ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. नीतीश दीवान वही शख्स है, जिसने आइफा अवार्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिए थे. नीतीश और उसका भाई महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बहुत ही करीबी हैं.

महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पहले ही बड़ी सफलता मिल चुकी है. दुबई पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्‍पल को अरेस्ट किया था. रवि 6,000 करोड़ रुपये के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस का कथित मास्टरमाइंड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *