पुलिस ने लाखों का गांजा और नशीली दवाइयां की जब्त
बस्तर. पुलिस दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का गांजा और नशीली दवाइयां जब्त की है. जब्त किए गांजा की कीमत 10 लाख बताई जा रही है. वहीं नशीली दवाइयों की कीमत तकरीबन 80 हजार आंकी गई है. पुलिस ने मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बस्तर के रास्ते अन्य राज्यों तक पहुंचने वाले मादक पदार्थ अधिकतर ओडिशा से ले जाया जाता हैं. 29 फरवरी को यूपी के वाहन में मादक पदार्थ उत्तरप्रदेश ले जाने की तैयारी में थे. बस्तर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही नाकेबंदी करते हुए चेकिंग की, जिसमें 107 किलो मादक पदार्थ पाए गए. पुलिस ने मादक पदार्थ ले जाते हुए 3 आरोपियों को नगरनार गिरफ्तार किया है. साथी दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाई के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों ही मामले के आरोपियों को न्यायिक निर्माण में पेश कर जेल भेज दिया है.