लोकसभा की 11 सीट पर अनुभवी, दिग्गज और नए लोगों को मिला मौका : डिप्टी CM साव
रायपुर. छत्तीसगढ़ की सियासत में बीजेपी के 11 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद चुनावी पारा अब बढ़ गया है. इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा, भाजपा ने सभी 11 लोकसभा सीटों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक संतुलित टीम उतारी है. अनुभवी, दिग्गज और नए लोगों को मौक़ा मिला है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद जिस प्रकार से रिस्पांस आया है,उससे साफ है कि हम 11 लोकसभा सीट जीत रहे हैं.इतना ही नहीं कई सांसदों के टिकट काटने को लेकर भी अरुण साव ने कहा, पार्टी हर एक कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है. समय-समय कर अलग अलग जिम्मेदारी दी जाती है. इसी आधार 11 प्रत्याशियों को मौका मिला है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने यह छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है.