महादेव एप मामले का मुख्य सरगना रतनलाल जैन फरार, जल्द ही रतनलाल जैन की हो सकती है गिरफ्तारी : ईडी

छत्तीसगढ़/भोपाल । महादेव एप मामले में ईडी ने एक बड़ी गिरफ्तारी भोपाल से की है। जिसकों आज छत्तीसगढ़ के रायपुर ईडी कोर्ट में आज पेश किया गया। अब ईडी गिरीश तलरेजा से महादेव संचालन की गतिविधियों एवं उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। ईडी ने पीएमएलए के तहत गिरीश तलरेजा को मनी लॉड्रिग के मामले में भी गिरफ्तार किया है। गिरीश तलरेजा की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी रतनलाल जैन की ईडी द्वारा बड़ी ही गंभीरता से मामले को लेकर रतनलाल जैन की तलाश कर रही है। एक सूत्र के मुताबिक ईडी जल्द ही रतनलाल जैन को गिरफ्तार कर लेगी। ईडी द्वारा रतनताल जैन की खोजबिन भारत तथा भारत के बाहर भी जारी है। जिसमें भोपाल के गिरीश तलरेजा को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी ईडी की टीम ने तलरेजा के भोपाल स्थित घर पर छापा मारा था। ईडी को अब भी इस मामले में भोपाल के ही रतनलाल जैन की तलाश है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान शुभम सोनी को गिरफ्तार किया था। तब यह सामने आया था कि सोनी और भोपाल के प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन के बीच करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। जांच में यह भी पता चला था कि प्रदीप तलरेजा भी महादेव सट्टा एप का प्रमोटर है। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ईडी ने जांच शुरू की। गुरुवार रात को इंटेलिजेंस की सूचना के बाद भोपाल स्थित ईडी कार्यालय की टीम ने गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर लिया।
ऑनलाइन सट्टे के काले खेल के खुलासे में ये जानकारी सामने आई है जिसमे भोपाल निवासी गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन का पाकिस्तानी कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन दोनों के द्वारा पाकिस्तान में इस अवैध सट्टे के कारोबार का संचालन किया जा रहा है। फिलहाल गिरीश तलरेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। और उसके साथी रतनलाल जैन की तलाश की जा रही है। ईडी जल्द ही रतनलाल जैन को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *