बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ ने आज बोकारो स्टील प्लांट के गोल चक्कर के पास बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया

बोकारो/- भारतीय मज़दूर संघ से संबद्ध बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बोकारो स्टील प्लांट के गोल चक्कर के पास बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष विशेश्वर महतो एवं संचालन सिंटर प्लांट के कर्मचारी रमेश कुमार मिश्रा ने किया जिसमें बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से  हजारों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और इस बायोमेट्रिक प्रणाली का कर्मचारियों द्वारा स्वतः विरोध किया गया । सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री विनोद कुमार  ने कहा कि मजदूरों के आधे अधूरे वेज रिवीजन एवं अन्य मांगों को पूरा किये बिना   “फेस बायोमेट्रिक मंजूर  नहीं,मजदूरों ने स्वतः विरोध किया है, यह प्लांट के कार्यरत कर्मचारियों के अपने हक अधिकार की आवाज है।  मजदूरों की कई मांगे अभी लंबित पड़ी हुई हैं उनको पूरा करने के बजाए मजदूरों पर जबरदस्ती सर्कुलर थोपा जा रहा है इससे पूर्व भी बीएमएस ने इस विषय पर सर्कुलर को निकाले जाने से पहले अपनी आपत्ति प्रबंधन के सामने जाहिर किया था। इसके बावजूद भी प्रबंधन ने अपना तुगलकी फरमान जारी किया । इसी के फलस्वरुप आज हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने गोल चक्कर पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, यह कर्मियों के आक्रोश को दर्शाता है। इस सभा को सम्बोधित करते हुए एन जे सी एस सदस्य रंजय कुमार ने कहा की यह आक्रोश केवल बायो मेट्रिक के खिलाफ नहीं है अपितु प्रबंधन के तुगलकी फरमान के विरुद्ध है. यह प्रदर्शन कर्मचारियों का, कर्मचारियों के लिए एवं कर्मचारियों द्वारा आयोजित था. उन्होंने आगे कहा की आज प्रबंधन निरंकुश हो चुका है, परन्तु कर्मचारियों ने आज के प्रदर्शन से यह झलक दिखा दिया है की अब प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. इस प्रदर्शन एवं मज़दूरों के आक्रोश को देखने के बाद भी यदि प्रबंधन की आँखे नहीं खुलती है तो संघ  इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी बोकारो प्रबंधन की होगी.

इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने भिन्न भिन्न तरह के नारों के द्वारा अपनी आवाज़ प्रबंधन तक पहुँचाने का प्रयास किया, जैसे आधा – अधूरा वेतन  समझौता पूरा करो, बहुमत के आधार पर निर्णय लेना बंद करो, बकाया राशि का भुगतान जल्द करो , बायोमेट्रिक सिस्टम बंद करो, कर्मचारी सुविधाओं में कटौती बंद करो, इंसेंटिव टेबल रिवाइज करो, रात्रि पाली भत्ता में बढ़ोतरी करो, बोनस स्कीम में सुधार करो,  अधिकारी- कर्मचारी का छुट्टी एक समान करो,  मॉडर्नाइजेशन के नाम पर लूट खसोट बंद करो, बी जी एच में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करो, तथा नगर सेवा में रिश्वतखोरी बंद करो इत्यादि नारे लगाए गए.

इस सभा को आर जी बी एस के आर के गोराई ने भी सम्बोधित किया एवं कहा की 39 महीने का बकाया जल्द दिया जाए एवं ग्रेचुटी की सिलिंग समाप्त की जाए.आर जी बी एस के सतेंद्र कुमार ने कहा की बायो मेट्रिक के सर्कलर से सभी कर्मचारी त्रस्त हैं इसलिए इसे जल्द वापस लिया जाए. आर सी एल के दिलीप कुमार ने कर्मचारियों से आग्रह किया की आज जो एकता कर्मचारियों ने एक सर्कलर के विरुद्ध दिखाया है इसे वरकरार रखना है, और आगे अभी और रड़ाई लड़नी है. आगे उन्होंने कहा की कल से सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक के द्वारा हाजरी न बना कर प्रबंधन के मनसूबे पर पानी फेर दें.सभा को भी पी सिंह, संदीप अश, वर्जेश कुमार एवं अतुल कुमार ने भी सम्बोधित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *