ईडी और पुलिस महादेव सट्टे के पीछे घूमती रही यहां भिलाई दुर्ग मे नटराज सट्टा ऐप ने कर दिया बड़ा खेल, सट्टे से 3 पार्टनरों ने कमाए करोड़ो रूपये
भिलाई: महादेव आईडी के पीछे कई सालो से ईडी और छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार छापे पे छापा मारकर कार्रवाई कर रही है। और बहुत हद तक उसपर छत्तीसगढ़ मे लगाम लगाने मे पुलिस कामयाब भी रही है। लेकिन इसी बात का फायदा उठाकर भिलाई के 3 बड़े सटोरियों द्वारा एक सट्टा ऐप का निर्माण कर करोड़ो रूपये की कमाई की जा रही है। बता दे की ये तीनो त्रिदेव मिलकर 2 सालों 1000 करोड़ रूपये से भी ज्यादे का मुनाफा इस सट्टे ऐप से कर चुके है। जानकारी के मुताबिक नटराज नाम से इस सट्टे ऐप को चलाया जा रहा है। जिसके संचालन करता भिलाई के ही 3 दोस्त है। इन्ही लोगो द्वारा रायपुर के युवक से मिलकर इस सट्टे ऐप का निर्माण कराया गया था। इधर महादेव सट्टे पर दुर्ग रायपुर मे पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही थी इसी का फायदा उठाकर इन लोगो द्वारा इस सट्टे के ऐप से करोड़ो रूपये का मुनाफा किया गया है और अभी दुर्ग भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे इस अवैध कारोबार का जाल फैलता जा रहा है जिसपर तत्काल लगाम लगाने की आवश्यकता है। नहीं तो वो दिन दूर नहीं ज़ब ये तीनो सटोरी पुलिस की पकड़ से कही दूर निकल जाये जहा से इनको लापना असम्भव हो। फिलहाल 3 सटोरी भिलाई मे बड़े आराम से ज़िन्दगी गुजार रहे है। इनकी काली कमाई पर किसी की भी नजर नहीं गई है। करोड़ो के बंगलो मे रहकर सट्टे बाज़ी के अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे है। और युवाओं का भविष्य अंधकार मे डाल खुद चांदी काट रहे है।