हमारा जीवन उमंग उत्साह से भरपूर हो जिसे देख दूसरों को भी जीवन जीने की प्रेरणा मिले….

विशाल पर्वत श्रृंखला से शिवलिंग ड्रोन द्वारा हुआ प्रकट …..

भिलाई 7 मार्च 2024, छत्तीसगढ़ :- कहते हैं यदि सच्ची लगन, साफ दिल से तपस्या कर भगवान को याद करें तो परमात्मा शिव को भी अपना धाम छोड़कर आना पड़ता है कुछ इसी तरह की घटना सेक्टर 7 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्दिशा भवन परिसर में घटी, जहां पर भरी सभा में आकाश मार्ग से शिवलिंग प्रकट हुआ जिसे देखकर सभी रोमांचित हो उठे, यह शिवलिंग ड्रोन द्वारा विशाल पर्वत श्रृंखला से प्रकट हुआ जिसे देखकर सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे| जिसके बारे में आशा दीदी ने बताया की टेक्नोलॉजी का सदुपयोग कर हम सतयुग की स्थापना कर सकते हैं, जिसके लिए परमात्मा परमधाम से ब्रह्मा तन का आधार लेकर अवतरित होते है |

 पीस ऑडिटोरियम में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही उमंग उत्साह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|

 भिलाई सेवा केन्द्रों  की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि परमात्मा शिव पिता के बच्चों का श्वांस उमंग उत्साह है जैसे श्वांस के बिना जीवन नहीं चलता ऐसी हमारी हर सांस में उमंग उत्साह समाया हुआ है | दुनिया में निराशा अशांति हो लेकिन हमारा जीवन उमंग उत्साह से भरपूर हो जिसे  देख दूसरों को भी जीवन जीने की प्रेरणा मिले|

 हमें इस पावन पर्व महाशिवरात्रि पर नेगेटिविटी, बुराइयों, कुसंग से दूर रह पवित्र शुभ दृष्टि, श्रेष्ठ संग, दैवीय गुण धारण करने का व्रत रखना है |

 परमात्मा शिव पिता को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा भोग स्वीकार कराया गया। तत्पश्चात शिव ध्वजारोहण कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया |

द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी का उद्घाटन तुलसी साहू एवं आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।

यह द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा अलौकिक विशाल पर्वत श्रृंखला पर बनी, जिसमे बनी गुफाओं से सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते है | यह झांकी  11 मार्च तक सर्वे के दर्शनार्थ निशुल्क रहेगी | जिसका समय प्रातः 8 से दोपहर 11:00 तक तथा संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *