लोकतंत्र का महापर्व जल्द लेकिन मतदाताओं की सङकें खस्ताहाल

DJL¸F¼ªFµRYS³F¦FS IZY ´FF³Fe´F°F-£FMXe¸FF ¸FF¦FÊ ¸FÔZ W¼E ¦FWSZ ¦FOPXÞZÜ ªFF¦FS¯F

DJL¸F¼ªFµRYS³F¦FS IZY ´FF³Fe´F°F-£FMXe¸FF ¸FF¦FÊ ¸FÔZ W¼E ¦FWSZ ¦FOPXÞZÜ ªFF¦FS¯F

रतनपुरा, मऊ । लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जहां एक तरफ जागरूकता अभियान चल रहा है वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की पहुंच आसान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं परंतु स्थानीय विकासखंड में लगभग ढाई दर्जन मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाली सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रही है सड़क में इतने गड्ढे हैं की पता ही नहीं चलता है कि गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है सड़क की पटरियां भी पूरी तरह छत-विक्षत है जिसके चलते आवा गमन में लोगों को भारी परेशानी होती है दक्षिणांचल का सबसे प्रमुख संपर्क मार्ग रतनपुरा ठेचा मार्ग इन दिनों काफी दयनीय व जर्जर स्थिति में है ऐसे में अनेक लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि रतनपुरा ठैचा मार्ग संसदीय चुनाव को देखते हुए अभिलंब मरम्मत की जाए ताकि लगभग ढाई दर्जन मतदान केदो तक जहां मतदाताओं की  पहुंच आसान हो सके वही मतदान कर्मियों को भी सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके क्योंकि सड़क पर चलना दुर्घटना को दावत देने के समान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *