तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 5000 से अधिक लोगों की मौत, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

अदन (तुर्किये), 7 फरवरी ,,, तुर्किये (तुर्की) और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों को आशंका है कि भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

इस बीच, दक्षिण-पूर्व तुर्किये में भूकंप से प्रभावित एक शहर में बंदरगाह के एक हिस्से में भीषण आग लग गई। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में इस्कांद्रेयन बंदरगाह पर जलते हुए कंटेनर से काला धुआं उठता नजर आ रहा है। तुर्किये तटरक्षक पोत आग बुझाने के प्रयासों में मदद कर रहा है। बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कंक्रीट के पत्थर और लोहे की छड़ों को हटा रहे हैं, ताकि मलबे में यदि कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके। कई लोग अपने प्रियजनों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास एकत्रित हो रहे हैं। नर्गुल अताय ने बताया कि वह हाते प्रांत की राजधानी अंताक्या शहर में एक ढह गई इमारत के मलबे के नीचे अपनी मां की आवाज सुन सकती थी, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, ‘कंक्रीट की स्लैब हटाकर हम उन तक पहुंच सकते थे। मेरी मां 70 साल की है वह ज्यादा समय तक यह सब नहीं झेल पाएगी।’ चिकित्सा सहायता संगठन ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने मंगलवार को पुष्टि की कि सीरिया के इदलिब प्रांत में मकान ढहने के कारण जान गंवाने वालों में उसका एक कर्मचारी भी शामिल है। कई अन्य लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। भूकंप का केंद्र तुर्किये के शहर गजियांतेप से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, मस्जिद और सामुदायिक केंद्रों में शरण ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *