भाजपा प्रत्याशी नाग को बताया बलात्कार का आरोपी, BJP ने की शिकायत, बदनाम करने का लगया आरोप
बालोद /- भारतीय जनता पार्टी के क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने आज थाने में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनके द्वारा यह कहा गया है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग को बलात्कार एवं अपहरण का आरोपी बताया गया है, यह भी बताया गया है कि भोजराज नाग के ऊपर बलात्कार एवं अपहरण का मामला चल रहा है साथ ही भाजपा प्रत्याशी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बदनाम किया जा रहा है।
भाजपा नेता एवं क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन यहां पर उन्हें बदनाम करने कूटरचना की गई है उन्होंने कहा कि उनके जनसमर्थन को देखकर विपक्षी लोग घबरा गए हैं यशवंत जैन ने बताया कि भोजराज नाग के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे भारत देश में कहीं भी अपराध पंजीबद्ध नहीं है केवल चुनाव को प्रभाव करने की दृष्टि से यह कृत्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को बदनाम करने की नीयत से कांग्रेस द्वारा यह काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमने जांच के लिए आवेदन दिया है और उसे व्यक्ति को खोज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
इलेक्शन कमिशन में भी शिकायत
यशवंत जैन ने कहा कि अभी थाने में शिकायत की गई है इसके बाद पूरे लोकसभा के सभी थानों में शिकायत की जाएगी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ और भारत को भी इसकी शिकायत की जाएगी ताकि इस तरह घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
पूरे मामले में थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भाजपा प्रत्याशी को बलात्कार एवं अपहरण का आरोपी बताया गया है इसके संदर्भ में यशवंत जैन ने शिकायत दर्ज कराई है मामले में जांच किया जाएगा।