भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गोद ग्रामों में योग शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Durg, 8 फरवरी 2023 (Swarnim Savera) ,,,, भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आदिवासी बाहुल्य गोद ग्रामों में योग शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुए, गोद ग्राम अम्लीडीह के शासकीय माध्यमिक विद्यालय तथा गोद ग्राम देवारभाट शासकीय हाई स्कूल में विश्वविद्यालय के योग शिक्षक पोषण लाल साहू द्वारा निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को कपाल भाती क्रिया, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम, ताड़ासन, पश्चिमतो आसन, त्रिकोण आसान, सूर्य नमस्कार आदि में प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम खेरथाडीह एवं अम्लीडीह के संयुक्त पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कटहल, पपीता, जाम, आम इत्यादि उपयोगी फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण पंचायत सचिव कोमल सिन्हा आदि के सहयोग से किया गया। उक्त आयोजनों में शासकीय हाई स्कूल देवारभाट की प्राचार्य योगिता योगी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह के प्रधानाचार्य आर.आर. ठाकुर, खेरथाडीह एवं अमलीडीह की संयुक्त सरपंच चित्ररेखा साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, उक्त गतिविधियों का आयोजन विश्वविद्यालय के गोदग्राम संयोजक डॉ स्नेह कुमार मेश्राम एवं डॉ रोहित कुमार वर्मा द्वारा डॉ गुरुशरण लाल के विशेष सहयोग से किया गया। गतिविधियों का आयोजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डॉ हेमंत कुमार पाठक तथा कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *