छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनवर ढेबर को झटका, सुनवाई की तारीख बढ़ी; एसीबी से मांगा जवाब
बिलासपुर /- एंटी करप्शन ब्यूरो की हिरासत के खिलाफ दायर अनवर ढेबर की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई बढ़ा दी है। मामले पर अब 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी की कार्रवाई के बाद एसीबी द्वारा अनवर ढेबर को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
जस्टिस पीपी साहू के कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई हुई। अनवर ढेबर के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि पूर्व में शराब घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारी के गोपनीय पत्र पर एसीबी ने अलग से प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में लिया है।
एक ही मामले में अलग-अलग दो कार्रवाई नहीं हो सकती है। मामले में एसीबी के अधिवक्ता डॉक्टर सौरभ पांडेय ने जवाब के लिए समय दिए जाने की मांग की। इस पर कोर्ट ने जवाब के लिए समय देते हुए याचिका को सुनवाई के लिए 25 अप्रैल को रखने का आदेश दिया है।