स्वीप खेल गतिविधियों के विजेताओं को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत
महासमुंद /- खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद द्वारा स्थानीय मिनि स्टेडियम महासमुंद में विभिन्न खेल गतिविधियां 6 से 7 अप्रैल एवम 13 अप्रैल शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियां 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, कुर्सी दौड़, लंगड़ी दौड़, संखली, बोरा दौड़, फ्रंट रोल, चम्मच बांटी दौड़, खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिले के बालक बालिका खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने आयोजन में मतदाताओं को जागरुक करने संदेश देते हुए नारे लगाए, दाई-ददा दूनों झन, मतदान करें बर भूलों झन। हम सब हैं देश की शान, चलो चले करें मतदान। चाहें नर हो या नारी, मतदान हैं सबकी जिम्मेदारी। शत प्रतिशत मतदान, महासमुंद का अभिमान। मत देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार। चुनाव का पर्व है देश के लिए गर्व है, मतदान करना हम सबका कर्त्तव्य है। इसके साथ मतदान ज़रूर करें का संदेश दिया। 13 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, जिला स्वीप नोडल अधिकारी एस. आलोक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जिसमें बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विजेता जोशी द्वितीय स्थान सुरेखा ध्रुव तृतीय स्थान अनिशा मिंज, कुर्सी दौड़ में प्रथम नीरा देवांगन द्वितीय सोनाली दीवान तृतीय राधिका दीवान, गोला फेंक में प्रथम वर्षा सोनटके द्वितीय प्रीति सबर तृतीय कामिनी ध्रुव, बोरा दौड़ में प्रथम सुरेखा ध्रुव द्वितीय प्रीति सबर तृतीय पूर्णिमा धीवर, चम्मच बांटी दौड़ में प्रथम भुवनेश्वरी सोनकर द्वितीय पदमिनी साहू तृतीय प्रियांशु साहू, फ्रंट रोल में प्रथम प्रियांशु साहू द्वितीय विजेता जोशी तृतीय सोनाली दीवान, लंगड़ी दौड़ में प्रथम सुरेखा द्वितीय प्रीति तृतीय राधिका व बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजेन्द्र पटेल द्वितीय श्यामचंद तृतीय सागर यादव, बोरा दौड़ में प्रथम डगेंद्र रात्रे द्वितीय राजेंद्र तृतीय आर्य राज, गोला फेंक में प्रथम आर्य राज द्वितीय प्रेम सिंह तृतीय डगेंद्र रात्रे, चम्मच बांटी दौड़ में प्रथम हेमंत साहू द्वितीय पूनम साहू तृतीय इंद्रजीत, फ्रंट रोल में प्रथम राजेंद्र द्वितीय डगेंद्र तृतीय आर्य राज, लंगड़ी दौड़ में प्रथम अनमोल द्वितीय राहुल तृतीय इंद्रजीत को मिला। खो खो, कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से जिला पंजियक दीपक मंडावी, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनिल भोई, हिरेंद्र साहू, एवन साहू ने परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुवात किया। 26 अप्रैल को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने संदेश दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में टिकेश्वर,अभिषेक, उदय, सेवन दास, नीलम सिन्हा का सहयोग रहा। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।