सन पब्लिक स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Durg, 09 Feb, (Swarnim Savera) ,,, सन पब्लिक स्कूल चंदखुरी में 10वें भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, हास्य, नाटक एवं रिश्ते की थीम पर आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय परिसर में अपनी परंपरा को निभाते हुए सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलित कर उत्सव की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक, दुर्ग संभाग शिक्षा विभाग श्री जी. के. मरकाम ने शिक्षा को लेकर छात्रों से अपने विचारों को साझा किया। विशिष्ट अतिथि भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं संचालक सुशील चंद्राकर ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के डायरेक्टर एवं भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रो. एच एस वर्मा ने भी अपने विचार रखे। स्कूल प्राचार्या फरीना काज़ी ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया। इसके उपरांत रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-नन्हें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जब विभिन्न राज्यों की संस्कृति नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी विस्मित हो देखते ही रहे, जिसमें एसिड अटैक को प्रस्तुत किया गया और सामाजिक रूप से यह संदेश दिया गया कि अपनी मानसिक कुटिलता को छोड़कर समाज के वातावरण को स्वस्थ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। तत्पश्चात विद्यार्थियों को पारितोषिक, मोमेंटो, मेडल एवं सर्टिफिकेट के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि भारती ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संचालक जय चंद्राकर, भारती विश्वविद्यालय के सहसंचालक श्रीमती शालिनी चंद्राकर, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य प्रो. मृत्युंजय सथपति, सन प्राइवेट आई.टी.आई. प्राचार्य विजय कुमार यदु, भारती ग्रुप ऑफ कॉलेजेस रजिस्ट्रार घनश्याम साहू, संस्था के रजिस्ट्रार खिलेश कुमार गंजीर, शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *