छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 46.14 फीसदी मतदान

रायपुर /- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में  1 बजे तक की 43.14 वोटिंग प्रतिशत

अकलतरा  44.10 %
जांजगीर चांपा  49.95%
पामगढ़ 35.43%
चंद्रपुर 39.53%
जैजैपुर 38.45%
बिलाईगढ 45.36%
सक्ति 48.57%
कसडोल 43.66%

01:57 PM, 07-MAY-2024

बेमेतरा में दोपहर एक बजे तक मतदान की स्तिथि 

बेमेतरा जिला वोट प्रतिशत 

नवागढ़ विधानसभा – 45.11

बेमेतरा विधानसभा – 46.13

साजा विधानसभा – 45.22

जिला का कुल प्रतिशत – 45.55

रायपुर लोकसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पुरानी बस्ती के शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र में धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विकास उपाध्याय ने रायपुर कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ कार्यकर्ताओं से बीजेपी का प्रचार प्रासार, नींबू शरबत बांटने के बहाने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की दलाली रायपुर कलेक्टर करवा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने में बैठे हैं।

कोरबा में रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने दिया नारा सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान। कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैल गांव का मामला। प्रशासन ने ग्रामीणों को दी समझाइस। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *