लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम के आतिथ्य में रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि अग्रवाल की रीजन कॉन्फ्रेंस “शिरोमणि” का आयोजन दुर्ग में संपन्न हुआ
Durg, 16 Feb, (Swarnim Savera) …. लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम के आतिथ्य में रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि अग्रवाल की रीजन कॉन्फ्रेंस “शिरोमणि” का आयोजन दुर्ग में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF ला दिलीप भंडारी जी विशिष्ट अतिथि कैबिनेट सेक्रेटरी ला विजय अग्रवाल जी ला नितिन सलूजा जी ला रिपुदमन पुसरी जी MJF ला अनिल अग्रवाल जी एवम् MJF ला शबाना नाज जी एवम रीजन एडवाइजर MJF ला सतीष चंद्र सुराना थे। ध्वज वंदना का पठन अवनि अग्रवाल ने किया ला रश्मि अग्रवाल का जीवन परिचय गीतिका गोयल और स्वागत नृत्य शिरीन पांडे ने किया।*
*रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है कि भावना रखने वाले सभी क्लब्स के पदाधिकारियों ने अपनी स्थानीय आवश्यकताओं के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सार्थक के अनुसार कार्य किया है।*
*कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब भिलाई ,ला क्लब भिलाई पिनाकल,ला क्लब दुर्ग सिटी, ला क्लब दुर्ग प्लेटिनम ला क्लब दुर्ग मिड टाउन, ला क्लब रायपुर कैपिटल के सभी पदाधिकारियों को रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि अग्रवाल ने सम्मानित किया*
*रत्न शिरोमणि सम्मान उत्कृष्ठ अध्यक्ष,उत्कृष्ठ सचिव,उत्कृष्ठ कोषाध्यक्ष का अवार्ड ला क्लब भिलाई पिनाकल की प्रेसिडेंट ला मीना सिंह, सचिव ला प्रिया रस्तोगी,ला शालिनी सोनी को मिला। सेवा शिरोमणि सम्मान सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष प्रशासनिक ला मीनाक्षी अग्रवाल ,सर्वश्रेष्ठ सचिव सेवा गतिविधि ला शशिप्रभा गुप्ता सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ला विनोद जैन लायंस क्लब दुर्ग सिटी। सेवा शिरोमणि सम्मान सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष सेवा ला डॉक्टर राकेश कौशल, सर्वश्रेष्ठ सचिव प्रशासनिक ला कनीज सिद्दीकी, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ला रीमा खखरिया लायंस क्लब रायपुर कैपिटल, श्रेष्ठ अध्यक्ष ला ममता गोयल श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ला अलाउद्दीन खां दुर्ग प्लेटिनम, मोस्ट एक्टिव अध्यक्ष ला विजय अग्रवाल मोस्ट एक्टिव सचिव ला राकेश अग्रवाल, मोस्ट एक्टिव कोषाध्यक्ष ला संदीप अग्रवाल ला क्लब भिलाई श्रेष्ठ अध्यक्ष ला अरविंद खंडेलवाल,श्रेष्ठ सचिव ला नवीन जैन,श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ला अरुण अग्रवाल लायंस क्लब दुर्ग मिड टाउन एवम एक्टिव अध्यक्ष ला अर्चना शर्मा लायंस क्लब दुर्ग सुवर्णा को मिला।*
*रीजन का प्रतिष्ठित अवार्ड स्टार ऑफ द रीजन ला रंजना महावर रायपुर कैपिटल। ला विभा भूटानी भिलाई पिनाकल, ला शबाना नाज दुर्ग प्लेटिनम,ला रौनक जमाल ला विजय गुप्ता लायंस क्लब दुर्ग सिटी को मिला* सर्वश्रेष्ठ क्लब रहा लायंस क्लब भिलाई पिनाकल।
*मंच संचालन एमजेएफ ला शबाना नाज ने किया उन्होंने शिरोमणि शब्द की व्याख्या की और बताया की शिरोमणि का अर्थ होता है सर्वश्रेष्ठ। स्वागत भाषण ला ममता गोयल ने दिया आभार प्रदर्शन रीजन सचिव ला सुमन पांडे ने किया।*
*इस अवसर पर ला मृदुला रोजिंदार, ला सीमा यादव,ला जया सूर,ला तिग्गा ला रत्नमाला पालिया,ला शशि अग्रवाल, शिवांग अग्रवाल ला कीर्ति बल्लाल,ला भाटिया,ला दीपक तुमाने उपस्थित थे*