पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में शामिल हो विद्यार्थी- लखेश्वर बघेल

Bastar, 16 Feb, (Swarnim Savera) ,,, शासकीय महाविद्यालय बकावंड वार्षिकोत्सव सत्र- 2023 में शामिल हुए बस्तर विधायकलखेश्वर बघेल जी पहुंचकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की

🔵बकावंड महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव उमंग 2023के तहत बुधवार को सदाबहार फिल्मी गीतों सहित एकल और समूह नृत्य में विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोक नृत्य एवं हल्बी जैसे गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया इसके अलावा छत्तीसगडी नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांधा युगल गायन और एकल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने संदेश में कहा पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियां तथा खेलकूद विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास एवं भावी सफलता के लिए बहुत सहयोगी होता है पुराने समय में नाचगान और खेलकूद को शिक्षा तथा भविष्य निर्माण के लिए बाधक माना जाता था, लेकिन आज शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व का विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं अनिवार्य हो गई है

🔵बस्तर विधायक ने बच्चों की उत्साह बढ़ाते हुए बहुत ही सुन्दर वाक्य रखारोशनी से सराबोर रंग-बिरंगे परिधान पहने खुशी से खिलखिलाते चेहरे कभी लोक नृत्य का परिधान तो कभी शास्त्रीय नृत्य का तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा महा विद्यालय प्रांगण मौका था शासकीय महाविद्यालय बकावंड मैं आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का विद्यार्थियों के मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया,,

जिसमें मौजूद रहे छत्तीसगढ़ कृषि बोर्ड सदस्य जानकी राम सेठिया, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,हरीश पारख, मोहनिश नायडू, लालेन्द्र बाकड़े,लखेश्वर,राजेश कुमार, एवं महाविद्यालय कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *