नेगानार के शिव मंदिर में इस बार भी उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
= महाशिवरात्रि को लेकर नेगानार शिव मंदिर में तैयारियां जोरों पर =
= मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य महाशिवरात्रि मेले में उमड़ेगी भीड़ =
बकावंड 16 Feb, (Swarnim Savera) । महाशिवरात्रि शनिवार को है। शिव आराधना के इस महापर्व को लेकर बस्तर संभाग के शिव मंदिरों एवं शिवालयों में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बकावंड विकासखंड के नेगानार स्थित शिवधाम में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर में वृहद तैयारी चल रही है।
क्षेत्र के मंदिरों को भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना के लिए सजाया संवारा जा रहा है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर भक्त व्रत रखकर विधि- विधान से त्रिनेत्रधारी भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं। इसलिए इस दिन की गई शिव उपासना का कई गुना अधिक फल मिलता है। इस महापर्व को लेकर बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक के नेगानार शिव मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों की रंगाई पोताई कर उसे सजाया संवारा जा रहा है। उधर शिवभक्त शिवशक्ति समितियों के सदस्यों ने बताया कि इसके लिए क्षेत्रों को सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजार्चना जारी रहेगी। रात्रि मनोरंजन हेतु उड़िया नाटक व दूर दराज़ से आए श्रद्धालुओं के लिए भोजन व विश्राम की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा की गई है। बता दें कि नेगानार का शिवरात्रि मेला इस क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला में से एक है।
वहीं आज से मेले की तैयारी भी शुरू हो रही है। बड़े बड़े झूले का लगना भी शुरू हो गए हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बाजार भी लगना शुरू कर दी है। हर वर्ष शिवभक्त श्रद्धालुओं की भीड़ व मेले का बढ़ती क्रम में है। इस बार भी वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। इस बार मेले लगाने के लिए जगह की भी कमी पड़ने की संभावना दिख रही है। इस मेले की सुरक्षा हेतु बस्तर थाना को कमेटी के द्वारा सूचना भेज दी गई है। इस मेले में दूर दराज से लोगों व शिव भक्तों का बड़ी संख्याओं में जनसैलाब उमड़ने की संभावना दिख रही है