पुरानी पेंशन स्कीम पर मुख्यमंत्री बघेल से करेंगे चर्चा : चंदन कश्यप

= नारायणपुर क्षेत्र के शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन =
बस्तर 17 Feb, (Swarnim Savera) । पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा विकासखंड बस्तर से जुड़े पचासों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन में आ रही दिक्कतों को लेकर जिला संचालक शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप के निवास में उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। श्री कश्यप ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम में आ रही दिक्कतों को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षक संवर्ग के साथ खड़ी है। चंदन कश्यप शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ न्याय होगा। उन्होंने शिक्षकों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही। जिला संचालक शैलेंद्र तिवारी ने विधायक से कहा कि पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। साथ ही पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने की मांग की। साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना को लेकर भी विधायक को अवगत कराया। इस अवसर पर शैलेन्द्र तिवारी जिला संचालक, रुद्रनारायण भारद्वाज, चेतेंद्र प्रसाद पाणिग्राही, संजय तिवारी, लखेराम बिसाई, पदम कश्यप, जोगेंद्र पाण्डेय, प्रेमनाथ दीवान, भगत राम कश्यप, महेश बेस, गिरधर पटेल, विनय कुमार ठाकुर, मनीराम बघेल, सुकालू राम बघेल, सुखचंद बघेल, टीआर दुर्गम, दुर्योधन बेध, रामप्रसाद साक्षी, सेवक राम नेताम, कुलन मौर्य, संजीव शर्मा, रवि नामदेव, तुलसी बघेल, भास्कर जायसवाल, जनक राम बघेल, कन्हैया कौशिक, द्वारिका नरेश, गजेंद्र पाणिग्राही, अस्तु ठाकुर, रश्मि पाठक, सविता ठाकुर, ज्योति दुर्गम, जीवेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *