लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही छ्ग सरकार : बैज

चित्रकोट महोत्सव की समापन बेला में विजेताओं का सम्मान

= लोक कलाकारों ने महोत्सव में मनभावन प्रस्तुतियों से बांधा समा

जगदलपुर 17 Feb, (Swarnim Savera)। विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के समीप तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं से भरपूर चित्रकोट महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। चित्रकोट महोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लोक नर्तकों, स्कूली विद्यार्थियों सहित नामी कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने की। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम की अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सर्वे, एसडीएम एआर राणा थे। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि लोककला और संस्कृति के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है। पर्यटन स्थलों और आदिवासी समुदाय के आस्था स्थलों के संवर्धन संरक्षण के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूरगामी सोच के साथ काम कर रहे हैं। बस्तर में देवगुड़ी और माता गुड़ी का विशेष महत्व होता है। ये हम आदिवासियों के आस्था के प्रमुख केंद्र हैं। इन आस्था स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सराहनीय पहल कर रही है और पर्याप्त धन उपलब्ध करा रही है। श्री बैज ने चित्रकोट जलप्रापत और चित्रकोट महोत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस वाटर फॉल का दीदार करने दुनियाभर के पर्यटक आते हैं। यह वाटर फॉल बस्तर की शान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव का आयोजन पूरे राज्य के पर्यटन स्थलों और प्राचीन देवालयों में हमारी सरकार हर साल करती है। इससे पर्यटन स्थलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। समारोह को संसदीय सचिव रेखचंद जैन व विधायक राजमन बेंजाम ने भी संबोधित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *