रेखचंद जैन ने की विधायक निधि से मोटरबोट देने की घोषणा

अगली महाशिवरात्रि में दलपत सागर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी =
= अपनी धर्मपत्नी संगीता जैन के साथ भोलेनाथ के दर पर पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन =
जगदलपुर 17 Feb, (Swarnim Savera) । महाशिवरात्रि पर संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन सपत्निक शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नगर निगम क्षेत्र के दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में देव दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान दलपत सागर के किनारे श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए टेंट से सभी भक्तों को पर्व की शुभकामनाएं दी। भगवान भोलेनाथ का जयकारा जमकर लगाया।
श्री जैन ने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए तत्काल विधायक निधि से एक मोटरबोट देने की घोषणा की। वहां मौजूद नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग से उन्होंने दलपत सागर में संचालित मोटरबोट की जानकारी ली। विधायक श्री जैन ने आयुक्त से सोमवार तक एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा। श्री जैन की घोषणा का स्वागत उपस्थित भक्तों ने तालियां बजाकर किया। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी संगीता जैन, महापौर सफिरा साहू, पूर्व सभापति व वार्ड पार्षद योगेन्द्र पांडेय, पार्षद सुनीता सिंह, सुशीला बघेल, अनिता नाग, बी ललिता राव, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, अवधेश झा, अनुराग महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *