नगरनार प्लांट से लाखों की निर्माण सामग्री पार,कबाड़ दुकान से हुआ बरामद

जगदलपुर 18 Feb, (Swarnim Savera) । नगनार प्लांट से लाखों के निर्माण सामग्री चोरी होने का मामला उजागर हुआ है। ठेकेदार-सिक्यूरिटी गार्ड की मिली भगत से लाखों का सामान कबाड़ के दुकान तक पहुंचा। नगरनार थाने में सिक्यूरिटी इंचार्ज ने दर्ज कराई शिकायत। पुलिसिया जांच में लगभग पांच लाख से अधिक की सामग्री जगदलपुर के कबाड़ी दुकान से बरामद हुआ है। नगरनार पुलिस कबाड़ी दुकान संचालक ठेकेदार एवं सिक्यूरीटी में तैनात कर्मचारियों से कर रही है पूछताछ। नगरनार प्लांट चालू होने के पहले ही चोरों की नजर है।
ज्ञातव्य हो कि 20 हजार करोड़ से अधिक की लागत से स्थापित होने वाला एनएमडीसी स्टील प्लांट नगनार में चोरों की नजर है। ऐसी खबर है कि करोड़ों की लागत से मंगाये गये लोहे के एचबी बीम की चोरी का मामला उजागर होने से प्लांट में खलबली मच गई है। ऐसी चर्चा है कि करोड़ों का माल ठेकेदार एवं सिक्यूरीटी एवं वहां के कर्मचारी के मिलीभगत से कबाड़ दुकान तक पहुंचा दिया गया है ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है। प्लांट के एक ठेकेदार सि?यूरिटी वालों के साथ सांठ-गाठ से लाखों का लोहा नगरनार प्लांट से पार कर बोधघाट थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी दुकान में बेचे जाने की खबर है।
हाई सिक्यूरिटी इलाके में चोरी:
नगनार प्लांट के सभी प्रवेश द्वार हाई सिक्यूरिटी से लैस है और चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। यहां प्रवेश वालों को अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। इतनी हाई सिक्यूरिटी इलाके से लाखों करोड़ों के कबाड़ की चोरी होना कर्मचारियों की संलिप्तता को दर्शाता है। खबर है कि लाखों का लोहा कबाड़ दुकान में बेजा जा चुका है जिसमें से अब तक पुतलिस पांच लाख से अधिक की सामग्री बोधघाट इलाके के कबाड़ दुकान से बरामद कर चुकी है।
पांच लाख की सामग्री जब्त,जांच जारी: नगरनार थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि एनएमडीसी के सिक्यूरिटी प्रभारी आशीष दास की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही थी जिसमें उअब तक लगभग पांच टन से अधिक लोहे की बरामदगी कबाड़ दुकान से हुई है। उन्होंने बताया कि एक ठेकेदार सिक्यूरिटी में तैनात कर्मचारी एवं प्लांट के कर्मचारी को थाने तलब कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन की भी पतासाजी की जा रही है जिसमें कबाड़ सामग्री का परिवहन किया गया। उन्होंने बताया कि माले की जांच जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *