प्रधान आरक्षक को नक्सलियों ने घर से निकालकर मार डाला
भाई की शादी में गृहग्राम बेलचर आया था हवलदार पन्नी वेट्टी =
= बीजापुर पुलिस लाईन में पदस्थ था यह छत्तीसगढ़ पुलिस का कर्मी =
बीजापुर 20 Feb, (Swarnim Savera) । बस्तर में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।लगातार बस्तर में नेताओं की हत्या के बाद अब पुलिस कर्मियों की हत्या कर रहे हैं माओवादी। रविवार को भाई की शादी में छुट्टी पर गांव आए प्रधान आरक्षक पन्नी वेट्टी की नक्सलियों ने बीती रात हत्या कर दी। नक्सलियों ने पन्नी वेट्टी को घर से खींचते हुए बाहर निकाला और कुल्हाड़ी तथा चाकुओं से उस पर अनगिनत वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पन्नी वेट्टी दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वह 19 फरवरी को छुट्टी लेकर अपने भाई की शादी में शामिल होने गृहग्राम बेलचर स्थित अपने निवास में आया था। रात 2 बजे चार माओवादियों ने पन्नी वेट्टी को धक्के मारते हुए घर से बाहर निकाला। उसके बाद चारों तरफ से घेरकर कुल्हाड़ी व चाकू से उस पर हमला कर दिया गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने भैरमगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश कर रही है। इस मामले की बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुष्टि की है।