भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में ‘कैंसरःलक्षण, कारण, बचाव के उपाय’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

दुर्ग 21 Feb, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में पब्लिक हेल्थ विभाग के तत्वावधान में ‘स्वास्थ्य और कल्याण’ विषयान्तर्गत ‘कैंसरः लक्षण, कारण, बचाव के उपाय’ पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार ‘यूथ 20 समिट’ के अन्तर्गत आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. जसवंत जैन, कंसल्टेंट सर्जिकल आनकोलाॅजिस्ट, मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता की कमी है। एक सही सलाह जीवन बचा सकती है। उन्होंने बताया कि कैंसर के ज्यादातर मरीज एडवांस स्टेज में आते हैं। कैंसर के कारणों का जिक्र करते हुए डाॅ. जैन ने बताया कि एक्स-रे, अल्ट्रावाइलेट किरणें, केमिकल, तम्बाकू, एल्कोहल, तनाव इत्यादि इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि कुछ आसान से घरेलू परीक्षण से ही हम समय पर कैंसर के लक्षण को जान सकते हैं और प्रारंभिक इलाज समय पर शुरू करा सकते हैं। बचाव के उपायों में एल्कोहल और धूम्रपान का त्याग करें, तनाव न लें, संतुलित जीवन जिएं, कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत डाॅक्टर से सलाह लें।
आरंभ में प्रो. आलोक भट्ट डीन अकादमिक ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन पब्लिक हेल्थ विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. स्मृति खारा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. निशा गोस्वामी, विभागाध्यक्ष समाजकार्य ने किया। इस अवसर पर प्रो. डी.सी. परसाई डीन इंजीनियरिंग, डाॅ. कुबेर गुरूपंच डीन कला एवं मानवीकी, डाॅ. स्वाती पाण्डेय, डाॅ. सुमन बालियान, डाॅ. डाॅ. एस.के. ताम्रकर, डाॅ. समन सिद्धिकी, डाॅ. राजश्री नायडू, डाॅ. भावना जंघेल, डाॅ. संचीता चटर्जी, डाॅ. गजेन्द्र साहू, डाॅ. रोहित वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह सेमिनार विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डाॅ. एस. के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *