पेयजल की आपूर्ति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : वोरा
पेयजल संकट को लेकर पहुंचे सुराना कॉलेज वार्ड के नागरिक
दुर्ग 21 Feb, (Swarnim Savera) । वरिष्ठ विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने निगम के अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति के लिए मुश्तैद बने रहने के निर्देश दिए है। श्री वोरा ने कहा कि पेयजल की सप्लाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के नागरिको को पीने के पानी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि वे आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न वार्डो में दौरा कर पेयजल की सप्लाई की जानकारी लेगे। सुराना कॉलेज वार्ड 40 के लगभग दर्जनभर महिला व पुरुषों ने मंगलवार को सुबह पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास में पहुंचकर विधायक से मुलाकात की और उन्हे वार्ड में उत्पन्न हुए पेयजल संकट से अवगत कराया। नागरिकों का कहना था कि गर्मी के मौसम के प्रारंभ होने में दो माह का समय शेष है। लेकिन शहर में पानी की समस्या अभी से शुरु हो गई है। सुराना कॉलेज वार्ड में पेयजल की सप्लाई अव्यवस्थित तरीके से हो रही है। सुबह-शाम दोनो समय पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। कुछ स्थानों में एक बूंद पानी भी नहीं मिल रहा है। नागरिको की समस्याओं को सुनने के बाद श्री वोरा तत्काल हरकत में आए और निगम के जल विभाग के अमले को बुलवाकर वार्ड में पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री वोरा ने कहा कि पानी की जरुरत बुनियादी समस्या का महत्वपूर्ण अंग है यह नगर निगम की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
——-