शराब पी रहे दोस्तो ने की अपने ही दोस्त की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

शराब पीने के बाद आपसी विवाद मे युवक की गयी जान ।
 घटना के चंद घंटे के भीतर ही तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

Bhilai, 22 Feb, (Swarnim Savera) ,,, दिनांक 22.02.2023 को रात्रि करीबन 01.30 बजे थाना भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि पंथी चौंक रुआबांधा के पास एक व्यक्ति लहुलुहान हालत मे पडा हुआ है | जिसकी सुचना पाकर चेक गस्त अधिकारी , थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू एवं थाना भिलाई नगर स्टाफ  , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा (भापुसे.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भापुसे.) तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति खुन से लथपथ पड़ा हुआ था आवाज देने पर उसके शरीर मे कोई हरकत नही था |  काफी खुन बह रहा था | जिसके जेब मे रखे विजिटिंग कार्ड के माध्यम से परिजन को सुचना देकर शिनाख्ती कार्यवाही कराया गया जिसमे मृतक व्यक्ति धर्मराज सोनानी पिता बिगनु सोनानी उम्र 24 साल निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई का होना पाया गया जिसके जीजाजी प्रार्थी अजय ताण्डी पिता नेतरो ताण्डी उम्र 30 साल निवासी सेक्टर 10 सड़क 20 क्वाटर 08 ए  भिलाई ने बताया कि, उसका साला मृतक धर्मराज सोनानी को उनके दोस्त बाली जाल. सुमीत जाल एवं शंकर ताण्डी अपने साथ अपने मोटर सायकल मे बिठाकर लेकर गये थे | उनके द्वारा शराब पीने के बाद मृतक  धर्मराज सोनानी की हत्या किये है | जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 120/2023 धारा 302, 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया प्रकरण के आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे जिसे नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन मे मौके पर पांच अलग अलग टीम गठित कर पता तलाश कर घटना के चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया गया है | 

थाना अपराध क्रमांक धारा नाम आरोपी जब्तशुदा आलाजरब
भिलाई नगर 120/2023 धारा 302, 34 भादवि. 1. बाली जाल पिता स्व. पुरन जाल उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 09 सड़क 32 बीकेडी 25 भिलाई

  1. सुमीत जाल पिता सुरज जाल उम्र 20 साल निवासी एमआईजी. 1/219 हुडको भिलाई
    3 शंकर पिता भिखारी ताण्डी उम्र 23 साल निवासी सेक्टर 09 सडक 32 बीकेडी 17 भिलाई
    घटना मे प्रयुक्त एक धारदार खुखरीनुमा चाकु एवं दो नग मोटर सायकल उक्त कार्यवाही मे थाना भिलाई नगर से उनि. दिनेश कुमार , भागवत ठाकुर , सउनि. गुप्तेश्वर यादव , प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , आर. मानसिंह , दिलीप सिदार , हेमेन्द्र कुर्रे , मनोज महोबे , सुमन मंडावी , तोषण चन्द्राकर एसीसीयु. टीम के सउनि. पूर्ण बहादुर आर. अनुप शर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर की टीम प्र. आर. अभिषेक जान, आर.भीम सिंह , , आर.रोहन दुबे, लिनेश वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की टीम से आर. नासिर बख्स , किशोर सोनी , जावेद खान एवं गौर सिंह की भुमिका महत्वपूर्ण रही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *