भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में निराला जयंती के अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित
दुर्ग 23 Feb, (Swarnim Savera) । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में महाकवि सूयकांत त्रिपाठी निराला की जयंती के अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘छायावाद में निराला का योगदान’ और भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘हिन्दी साहित्य में छायावाद का स्थान व महत्व’ था। इन दोनों प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने कहा कि कवि निराला का नाम हिन्दी साहित्य के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में लिया जाता है। छात्र-छात्राओं ने निराला के रचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वे कवि, साहित्यकार और उपन्यासकार भी हैं। उनकी रचनाएं अमूल्य निधि और साहित्य जगत के लिए अमिट दस्तावेज हैं। इन दोनों प्रतियोगिताओं के समन्वयक डाॅ. सुमन बालियान, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग और सह-समन्वयक डाॅ. निधि वर्मा एवं प्रीति चन्द्राकर थीं। निबंध प्रतियोगिता में संजीत कुमार मंडल, बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, दीपांशु साहू बी.एस-सी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान और पल्लवी कश्यप बी.एस-सी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विवेक कुमार बंछोर, बी.एस-सी अंतिम वर्ष ने प्रथम स्थान, संजीत कुमार मंडल, बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान और देविशा चन्द्राकर, बी.एस-सी. अंतिम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डाॅ. एस. के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।