भारी बारिश के कारण मुंबई-पुणे-पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद, IMD की चेतावनी जारी; पुलिस-BMC अलर्ट

मुंबई/ महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है। रेलवे परिचालन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी के अलावा कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रायलसीमा, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र , कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं।

लापरवाही या हादसा? 45 वर्षीय महिला की मौत पर गंभीर सवाल
खराब मौसम के कारण मुंबई में ही एक हादसे में महिला की मौत की खबर भी सामने आई। अंधेरी के MIDC इलाके में खुले नाले में 45 वर्षीय महिला विमल गायकवाड़ डूब गई। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड ने उसे बचाया और कूपर अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेलवे परिचालन बाधित, ट्रेनों की अधिकतम गति पर अंकुश
मूसलाधार बारिश के कारण गोवंडी-मानखुर्द के बीच चलने वाली मुंबई लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि पटरियों पर पानी कम होने के बाद हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें  रात 11.23 बजे सेवाएं फिर से शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ट्रेनें सावधानी के साथ चलाई जा रही हैं। गति को अधिकतम 25 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखा गया है।

घरों में ही रहें; आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें
मुंबई पुलिस ने एक्स हैंडल पर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की। बयान में कहा गया कि मौसम विभाग ने मुंबई और उपनगरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस कारण 26 सितंबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। मुंबई पुलिस ने कहा कि मुंबईवासियों से बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। पुलिस ने नागरिकों से घर के अंदर ही रहने की अपील करते हुए किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने को कहा।

पुणे जिला कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान और बुधवार को लगातार हुई बारिश के बाद कहा, बृहस्पतिवार को पुणे शहर और पिंपरी चिंचवड़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि आईएमडी ने पुणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद रेलवे यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन के पास से आई तस्वीरों और वीडियो में यात्रियों को पटरियों पर पैदल चलते और सुरक्षित ठिकानों की तरफ जाने की जद्दोजहद करते देखा जा सकता है।

मुंबई में खराब मौसम के बीच मध्य रेलवे ने यात्रियों से एहतियात बरतने की अपील की है। मध्य रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए कृपया ट्रेन के अंदर ही रहें और पटरियों पर कदम रखने से बचें। रेलवे ने कहा कि भारी बारिश और जलभराव के कारण, लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और सावधानी से चल रही हैं। हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे ट्रेन में ही रहें क्योंकि आप ट्रेन के अंदर ही सबसे सुरक्षित हैं। जैसे ही पानी कम होगा, ट्रेन गंतव्य की तरफ रवाना होगी। रेलवे ने कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।

खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर विमानन यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने 14 उड़ानों को लैंड करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। जिन 14 उड़ानों को मार्ग परिवर्तन कर विमानों को दूसरे शहरों के हवाईअड्डों पर लैंड कराया गया, इसमें नौ उड़ान इंडिगो की थीं। दो उड़ान विस्तारा और एअर इंडिया, आकासा, गल्फ एअर की एक-एक उड़ानों को भी दूसरे शहर में डायवर्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *