एनटीपीसी नवा रायपुर: स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित
नवा रायपुर / स्वच्छ भारत अभियान के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में एनटीपीसी नवा रायपुर ने सेक्टर 25 स्थित
राखी गांव में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया और डस्टबिन भी बांटे। इस अवसर का मुख्य आकर्षण
एनटीपीसी नवा रायपुर की अर्पिता महिला समिति की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा। जागरूकता
पैदा करने के उद्देश्य से स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके बाद एनटीपीसी के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों भी गांव के मिनी
स्टेडियम और बाजार में आयोजित महा स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने झाड़ू
लगाने के अलावा कचरा एकत्रित किया और झाड़ियों की सफाई की।
इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-II, यूएसएससी और ऐश एनआई) श्री पी
के मिश्रा ने सभी से महात्मा गांधी की विरासत का अनुसरण करने को कहा। श्री मिश्रा ने कहा, “इस विशेष
दिन (गांधी जयंती) पर आइए हम महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करें और स्वच्छता के उनके
सिद्धांत का पालन करें।” उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक और मेगा स्वच्छता अभियान में एनटीपीसी और
राखी गांव की बड़े पैमाने पर भागीदारी सभी को प्लास्टिक और कचरे से मुक्त स्वच्छ वातावरण बनाने के
लिए प्रेरित करेगी।
इस कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री साहू, सरपंच, राखी गांव, नया रायपुर के अलावा पंचायत निकाय के
प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों ने भी भाग लिया। श्री यू एच गोखे, कार्यकारी निदेशक (यूएसएससी
सीपीजी); श्रीमती आयशा मिश्रा, अध्यक्ष, अर्पिता महिला समिति और एनटीपीसी के अन्य लोगों ने भी इस
कार्यक्रम में भाग लिया।
17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा के हिस्से के रूप में आयोजित इस पखवाड़े के
दौरान, एनटीपीसी में जागरूकता पैदा करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष
की थीम, ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’, स्वच्छता और पर्यावरण कल्याण के महत्व पर जोर देती है।
इससे पहले एनटीपीसी नवा रायपुर कार्यालय में आयोजित एक समारोह में श्री मिश्रा ने अन्य वरिष्ठ
अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया।