भारती वि.वि. द्वारा पीसेगांव में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Durg, 26 Feb, (Swarnim Savera) ,,,, दिनांक 25 फरवरी 2023 को भारती विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में भारती आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग के निदेशक डॉ. आंचल चंद्राकर, डॉ. अनिल पटेल, डॉ. अर्पिता यादव एवम् अन्य चिकित्सकों के समूह तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग की जूनियर डॉक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़े जनसैलाब का पूरी तन्मयता एवम् गंभीरता के साथ गहन निदानात्मक परीक्षण तथा सभी रोगियों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया इसके भारती विश्वविद्यालय दुर्ग की स्वास्थ्य कल्याण योजना के अंतर्गत भारती विश्वविद्यालय के सभी 5 गोदग्रामों पीसेगांव, कोनारी तथा आदिवासी बाहुल्य ग्राम देवारभाट, खेरथाडीह एवं अमलीडीह के ग्रामवासियों का भारती चिकित्सालय दुर्ग में एक सप्ताह तक निशुल्क उपचार किया जाएगा तथा यदि इसके पश्चात भी आगे उपचार की आवश्यकता रही तो न्यून दरों पर इलाज जारी रहेगा। विश्वविद्यालय की इस स्वास्थ्य कल्याण योजना व निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन को ग्राम पंचायत पीसेगांव की सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे अत्यंत सराहनीय एवं कल्याणकारी कदम बताया। शिविर में पंचायत के समस्त पंचगण, सचिव रश्मि राजपूत जी, कंप्यूटर ऑपरेटर कु.पूजा ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के गोदग्राम संयोजक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय कुलपति डॉ. एच. के. पाठक तथा कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *