जुलाना में विनेश फोगाट ने मारी बाजी; आदमपुर में भजनलाल का गढ़ टूटा, कांग्रेस जीती
हरियाणा/ हरियाणा में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। पहले जहां रुझानों में कांग्रेस काफी आगे थी, वहीं कुछ देर बाद उलटफेर हुआ और भाजपा ने पूरी तरह से बाजी अपने पाले में खींच ली। भाजपा के सीएम उम्मीदवार नायब सैनी ने लाडवा से जीत दर्ज की है। गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीत गए। अनिल विज अंबाला कैंट से जीत गए हैं। हिसार से निर्दलीय सावित्री जिंदल ने भी जीत दर्ज की है।हरियाणा विधानसभा चुनाव के सियासी समर में चर्चित चेहरों और बागियों के उतरने से मुकाबला रोचक बना हुआ है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो-बसपा, जजपा-आसपा और आप प्रत्याशियों ने 49 दिन के प्रचारों में अपने वादों और घोषणाओं से मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की। इस बार चुनाव में कुछ प्रत्याशी परिवार की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए मैदान में उतरे तो कुछ अपने प्रदर्शन को दोहराने के प्रयास में रहे।