वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
दुर्ग 27 Feb, (Swarnim Savera) : भारती विश्वविघालय दुर्ग में ‘ पर्यावरण पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव ‘ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभावशाली वाद-विवाद देखने को मिला। इसमें एम.एस.सी. रसायन शास्त्र के छात्र आकांशु को प्रथम स्थान और सागर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्र आकांशु ने प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव तथा सागर ने नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ. रेणु वर्मा ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम विश्वविघालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, कुलपति डाॅ.
एच. के. पाठक और कुलसचिव डाॅ वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की प्रेरणा से आयोजित हुआ।