बागमती एक्सप्रेस हादसे के बाद बदले कई ट्रेनों के रूट; यात्रियों के लिए खास इंतजाम

दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार की रात तमिलनाडु के पास कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन में फंसे यात्रियों की मदद के लिए एक विशेष ट्रेन संचालित की गई। शनिवार को यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन दरभंगा के लिए रवाना हो गई। इस घटना के बाद धनबाद- अलेप्पी, अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस और कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया।

शक्रवार देर रात कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे  के बाद पार्सल बोगी में आग भी लग गई, जिसमें 19 लोग घायल हुए। पेरंबूर से चलने के 10 मिनट बाद ही शुक्रवार रात 8:50 बजे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। राहत और बचाव अभियान देर रात तक जारी था। आग पर काबू पा लिया गया था। बारिश के कारण घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत में करीब 16 घंटे का समय लगेगा।

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि मंत्री, विधायक और सरकारी अधिकारी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। राज्य सरकार की तरफ से तुरंत 22 एंबुलेंस भेजी गई है। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। स्टैनली अस्पताल में मेडिकल उपचार दिया जा रहा है। पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं बचाव विभाग, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री बचावकार्य पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।इस घटना के बाद से कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 13351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस को रेणीगुंटा, मेलपक्कम और काटपाडी होकर चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 13352 अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।उत्तर पूर्व रेलवे के कुसमही और गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिग्नल का काम होगा, जिसके कारण भागलपुर रेलवे सेक्शन की दो ट्रेनों गांधीधाम और जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। दोनों ट्रेनें 15 से 22 अक्तूबर तक रूट बदलकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *