आरक्षक ने नवमी की रात अपने शासकीय क्वार्टर में लगाई फांसी, परिजनों में पसरा मातम

 जगदलपुर/ जगदलपुर में परपा थाना के पीछे बने शासकीय क्वार्टर में रहने वाले आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुँचे शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि आरक्षक दिनेश मिच्चा 35 वर्ष पहले परपा थाना में ही पदस्थ था, लेकिन कुछ माह के बाद उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया, बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश के पिता सीएएफ में थे, वही दिनेश भी 2010 बैच का था, ऐसा बताया जा रहा है कि दिनेश के पिता का मूल घर बीजापुर बताया जा रहा था, जबकि दिनेश यही पुलिस लाइन में ड्यूटी करने के साथ ही परपा के सरकारी आवास में रह रहा था।  फिलहाल पत्नी ने उसे कमरे में फांसी में लटके देख आसपास के लोगो को सूचना दिया गया, जिसके बाद परपा पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, पुलिस आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, वही बताया जा रहा है कि मृतक की एक छोटी बेटी भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *