चरित्र शंका के चलते पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया था। रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती महिला ने आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड दिया। पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अगासमार में 05 अक्टूबर की रात घर में सो रही पत्नी सुशीला धनवार पर महिला के पति श्याम कुमार धनवार ने जानलेवा हमला करते हुए गर्दन में कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया था इस दौरान बीच बचाव करने आये महिला के ससुर पर भी आरोपी श्याम कुमार ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया था। इस घटना में घायल महिला को उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोपी जंगल से हुआ था गिरफ्तार
महिला के परिजनों ने बताया कि धारदार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी श्याम कुमार धनवार घटना के बाद जंगल में जाकर छिप गया था जहां से पुलिस ने उसे अगले ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, अब इस घटना में महिला की मौत हो जाने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है और हत्या के मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
महिला के चरित्र पर शंका करता था आरोपी
बताया जा रहा है कि मृतका के चार बच्चे हैं और पिछले कुछ समय से आरोपी के घर में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण का काम चल रहा था और आरोपी श्याम कुमार धनवार को संदेह था कि उसकी पत्नी का उनके घर में काम करने वाले मिस्त्री के साथ अवैध संबंध है, इस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया था।