सूरजपुर कांड का आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार, आरक्षक की पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद मचा था बवाल

सूरजपुर/ सूरजपुर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी और आखिरकार साइबर टीम के सहयोग से बलरामपुर पुलिस ने कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।बता दें कि बलरामपुर एसपी को जैसे ही आरोपी की लोकेशन और गतिविधियों की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत साइबर टीम को सक्रिय किया। टीम की तत्परता और तकनीकी सहयोग के बाद कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से हत्याकांड की जांच में एक बड़ा मोड़ आया है, और अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

आदतन आरोपी है कुलदीप साहू

नाराज भीड़ ने कल आदतन आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया था। आक्रामक भीड़ ने एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के साथ मारपीट की थी, वहीं एसपी के साथ धक्कामुक्की करने का मामला सामने आया था।  

सूरजपुर में तनाव की स्थिति

डबल मर्डर की वारदात से सूरजपुर में तनाव की स्थिति बन गई थी। आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की थी। घटना के विरोध में लोगों ने इलाके की सारी दुकानों को बंद कर दिया था। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर भीड़ को काबू करने में जुटे हुए थे। 

एनएसयूआई का महासचिव रह चुका है आरोपी  

बेटी और मां के हत्या का आरोपी कुलदीप साहू आदतन बदमाश है। आरोपी कुलदीप साहू एनएसयूआई का पूर्व महासचिव रह चुका है। 

क्या है मामला

बीते रविवार की शाम को जब प्रधान आरक्षक तालिब और आरक्षक घनश्याम सोनवानी चौपाटी पर खड़े थे। तब अचानक कुलदीप ने बिरयानी सेंटर से कड़ाही पर मौजूद गर्म तेल सिपाही घनश्याम पर उड़ेल दिया। बेहद गंभीर हालत में घनश्याम सोनवानी को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर कुलदीप साहू हमला कर फरार हो गया। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के बाद कुलदीप भैयाथान रोड स्थित रिंग रोड पर निवासरत प्रधान आरक्षक तालिब के घर पहुंचा और तालिब की पत्नी और बिटिया को बलपूर्वक उठा ले गया। जिसके बाद धारदार हथियार से दोनों लोगो की हत्या कर शव को दो किलोमीटर दूर फेंक दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *