सीनियर भाजपा नेता को मारा थप्पड़, सड़क पर पहुंची घर की लड़ाई; राजनीति में मां की बोलती थी तूती

रायपुर/ जिस ताई ने रायपुर की पहली महिला विधायक होने का गौरव हासिल किया। आज उसी के दो बेटे उनके राजनीतिक विरासत और छवि पर दाग लगा रहे हैं। घर की लड़ाई सड़क पर लाकर रिश्तों को बदनाम कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं रायपुर की पहली महिला विधायक 92 वर्षीय रजनी ताई की। दरअसल, छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने और उनके बड़े भाई जगदीश उपासने का विवाद अब सड़क पर पहुंच गया है। जगदीश का आरोप है कि उनके भाई और बीजेपी नेता सच्चिनानंद ने रायपुर के टिकरापारा स्थित अपने ही घर में कुछ लोगों के साथ पहुंचकर ऑफिस और घर का ताला तोड़कर डकैती डालने की कोशिश की है। सारा सामान लूटने की कोशिश की। बीते दिनों सच्चिदानंद को उनके बड़े भाई जगदीश ने बीच सड़क पर सबके सामने थप्पड़ जड़ दिये। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। दूसरी ओर इस मामले में सच्चिदानंद का आरोप है कि कि उनके बड़े भाई जगदीश पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मित्र हैं। वो कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने मुझे दो थप्पड़ मारे हैं, लेकिन वह थाने में नहीं जायेंगे क्योंकि परिवारिक मामला है।

जानें पूरा मामला
मामले में जगदीश का कहना है कि टिकरापारा का मकान हमारी ताई रजनी ने बनवाया है। सच्चिदानंद पहले यहीं रहा करते थे। यहीं पर उनकी ऑफिस थी, जो अभी भी है। कुछ सालों से वे यहां नहीं रहते हैं। प्रोफेसर कॉलोनी में उन्होंने अब अपना अलग से मकान बनवा लिया है। वो 20 अक्टूबर की रात में आठ से दस लोगों के साथ पहुंचकर शटर का ताला तोड़कर सामान निकाले की कोशिश की। इस पर मैंने विरोध जताते हुए कहा तुम अपने ही घर में इस तरह से ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो? चाबी लेकर ताला खोलो और ताई से मुलाकात कर लो। वो तीन साल से ताई से मिलने तक नहीं आया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
जगदीश उपासने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह छत्तीसगढ़ है! सत्तारूढ़ भाजपा के दो स्थानीय नेता आज 20 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे भाजपा और उसके पूर्वाश्रम जनसंघ की वरिष्ठ नेत्री, रायपुर नगर की पूर्व विधायक 92 वर्षीय रजनी ताई उपासने के घर-आफिस के ताले तोड़कर किस तरह उनके घर पर दिन-दहाड़े डकैती डाल रहे हैं!! इनमें एक नेता, आलोक श्रीवास्तव भाजपा के किसी प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है तो दूसरा, पार्टी की सब मदद के बावजूद दो-दो चुनाव हार चुका है और अब जैसा कि पार्टी के जानकार बताते हैं, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले कुख्यात “बिहारी गैंग” का मुखौटा है।’

जायदाद-संपत्ति हड़पना चाहते हैं’
दूसरी ओर सच्चिदानंद का आरोप है कि उनके भैया जगदीश उपासने ने मेरी पत्नी से भी बहुत पहले मारपीट कर चुके हैं। उन्हें मकान से बाहर कर दिया था। वे जायदाद-संपत्ति हड़पना चाहते हैं। मैं तो कहता हूं कि वो संपत्ति ले लें। ताई को भी अपने कब्जे में रखा है।

कौन हैं रजनी ताई
सच्चिदानंद उपासने और जगदीश उपासने रायपुर की पहली महिला पूर्व विधायक रजनी उपासने के बेटे हैं। रजनी ताई का आरएसएस से गहरा संबंध रहा है। वह बुजुर्ग हो चुकी हैं और राजनीति से दूरी बना ली है। उन्होंने साल 1977 में विधानसभा का चुनाव जीता था। टिकरापारा थाना इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर उनका मकान है। इस घर को लेकर दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा है। सच्चिदानंद बीजेपी के सीनियर नेता हैं। जबकि जगदीश जदीश वरिष्ठ पत्रकार हैं। वह कई बड़े मीडिया संस्थानों में अहम पदों पर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *