रूपाणाधाम प्लांट में मजदूर ने की आत्महत्या, सीसीटीवी खंगालने के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
रायगढ़/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित श्री रूपाणाधाम प्लांट में बीती रात एक मजदूर के लोहा गलाने वाले लेडर में कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मृतक के साथियों से पूछताछ कर रही है। उक्त मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में काम करने वाला मजदूर सुरेन्द्र चैहान 21 साल जो कि धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम क्रोंधा का रहने वाला था जो बीती रात रोजाना की भांति काम करने प्लांट गया हुआ था और इस दौरान अचानक एसएमएस फर्निश के लोहा गलाने वाले लेडर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर उपस्थित मजदूरों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई और फिर उन्होंने इस घटना की जानकारी पूंजीपथरा पुलिस को दे दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक के मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि पूंजीपथरा पुलिस मृतक के साथियों के अलावा प्लांट के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करने हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
कुछ दिन पहले हुई थी एक मजदूर की हत्या
विदित रहे कि कुछ दिनों पहले ही श्री रूपाणाधाम स्टील प्लांट में मामूली विवाद के चलते एक मजदूर की हत्या उसके साथी के द्वारा ही कर देने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सिंघल प्लांट में भी हो चुकी है ऐसी घटना
बताया जा रहा है कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित सिंघल प्लांट में बीते दिनों एक मजदूर ने लोहा गलाने वाले लेडर में कुदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। इस क्षेत्र में लगातार हो रही इस तरह की घटना को अब लोगों में चर्चा का दौर भी शुरू हो चुका है।