CG Police Recruitment: दुर्ग आईजी ने रेंज के सभी एसपी को भर्ती में पारदर्शिता रखने के लिए जारी किए निर्देश

बेमेतरा/ पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा करीब तीन हजार से अधिक पदों पर कांस्टेबल भर्ती की जाएगी। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय रायपुर ने नवंबर माह में ही पहले चरण के फिजिकल टेस्ट की एडमिट कार्ड जारी किया है। इस भर्ती को लेकर दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने अपने रेंज के एसपी दुर्ग, बालोद और बेमेतरा को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  

16 नवंबर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जिसके लिए प्रवेश-पत्र जारी करने के कार्रवाई जारी है। पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा आमजन और भर्ती के प्रतिभागियों को दिग्भ्रमित कर पुलिस भर्ती या अन्य भर्तियों में नियुक्ति दिलाए जाने के नाम से रुपए के लेने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। भर्ती में निष्पक्षता व पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाता है। यदि जिले में किसी असामाजिक तत्व या किसी पुलिसकर्मी के विरूद्ध इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए।जिले में नागरिकों को जागरूक करने जागरूकता अभियान भी चलाया जाए, जिसमें आमजन को यह स्पष्ट किया जाये कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की नियुक्ति नियमों के अधीन उनकी योग्यता व दक्षता के अनुरूप होगी। किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले दलालों या असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए। यदि किसी व्यक्ति द्वारा भर्ती कराने के नाम पर रुपए की मांग की जाती है तो यह एक एक गंभीर अपराध है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे दी जा सकती है। यह भी अवगत कराया जाये कि भर्ती कराने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रुपए लेने वाला व्यक्ति जितना दोषी है, इस कृत्य में पैसे देने वाला व्यक्ति भी दोषी होता है। उन पर अपराधिक कार्रवाई का प्रावधान है। भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed