बैग में मिले पांच करोड़… बंटवारे को लेकर तीन दोस्तों में विवाद, एक ने खाया जहर, दूसरा लापता
मेरठ/ रोहटा थाना क्षेत्र के गांव सलाहपुर निवासी तीन दोस्तों आस मोहम्मद, ताज मोहम्मद व रईस के बीच गाजियाबाद में बैग में पांच करोड़ रुपये मिलने को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को रुपयों के बंटवारे को लेकर तीनों में कहासुनी हुई। इसके बाद रईस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। रईस के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
रईस के पिता अजीज ने बताया कि कुछ दिन पहले आस मोहम्मद ने फोन पर ताज व रईस को गाजियाबाद में पांच करोड़ रुपयों से भरा बैग पड़ा मिलने की बात कही थी। इसके बाद दोनों युवक किराये की गाड़ी से गाजियाबाद चले गए थे। मौके पर उन्हें एक बैग पड़ा मिला। घर आकर देखा तो उसमें कुछ कपड़े मिले। इसे लेकर रईस को उन पर पर शक हुआ और उसने कहा कि उसके हिस्से के पैसे वह लौटा दे, नहीं तो वह पुलिस में शिकायत कर देगा। इस बात को लेकर एक सप्ताह से तीनों दोस्तों के बीच विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि रुपये दो दोस्तों ने बांट लिए हैं और रईस को उसका हिस्सा नहीं दिया है। हालांकि रुपये बैग में पड़े मिलने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही। चर्चा है कि रुपये किसी अपराध से जुड़े तो नहीं हैं। वहीं, पुलिस भी रुपये को लेकर गोलमोल जवाब दे रही है।
अस्पताल से छुट्टी होने के बाद हुई कहासुनी
रईस ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी। पुलिस से शिकायत के बाद आस मोहम्मद ने पांच दिन पहले जहर भी खा लिया था। उसे भर्ती कराया गया था। रविवार को आस मोहम्मद उपचार के बाद लौटा था। इसके बाद रईस ने फिर से रुपयों का बंटवारा करने का तकादा किया। इसे लेकर तीनों युवकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद रविवार शाम रईस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
गंगनहर किनारे मिली लापता रईस की बाइक
लापता हुए रईस की बाइक गंगनहर के किनारे पर खड़ी मिली। ग्रामीण और परिजनों की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई। इस संबंध में सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पांच करोड़ मिलने की बात मजाक में कही गई थी।