सीएम ने की धान खरीदी केंद्र की शुरुआत, कंवर समाज सम्मेलन में हुए शामिल, कही ये बात

बालोद/ बालोद जिले के भाठागांव में जनजातीय गौरव एवं कंवर समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। यहां पर उन्होंने शहीद स्मारक में माल्यार्पण किया और प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत की। इस दौरान सीएम साय ने विधिवत तौल सामग्रियों की पूजा की उनके साथ सांसद भोजराज नाग और भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। 

कंवर समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने समाज के पुराधाओं के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की। धान खरीदी के विषय को लेकर सीएम साय ने कहा कि किसानों से हमने आज बातचीत की है और खरीदी केंद्र में किसी भी किसान को कोई समस्या ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किसान को यदि पैसे की जरूरत हो तो 10 हजार तक नकद की व्यवस्था भी की जा रही है।कंवर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि समाज के लोग लगातार बुला रहे थे लेकिन अभी आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म आदिवासी समाज में हुआ वे बड़े योद्धा थे अंग्रेज उन्हें देखकर कांपते थे, और महज 25 साल की उम्र में लड़ाई लड़ते वे शहीद हो गए। सीएम ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है देश भर में जनजातीय समाज के लोगों की बाहुल्यता है।

रायपुर में भी कर रहे भव्य आयोजन
सीएम साय ने कहा कि जनजातीय दिवस के अवसर पर रायपुर में भी समारोह की शुरुआत हुई है। यहां पर दो दिनों तक अपने कला का प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के लिए पहली और बेहतरीन काम की शुरुआत हुई थी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की। यहां पर वर्तमान प्रधानमंत्री ने देश के सर्वोच्च पद पर द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के पद से सुशोभित किया और छत्तीसगढ़ में 5 ऐसी जाती हैं जो राष्ट्रपति की गोद ली हुई जाती कही जाती हैं। हमारी सरकारें इन सब वर्ग के लिए काफी कुछ कर रही हैं। गांवों में सर्वांगीण विकास हो रहा है और स्पेशल रोड़मैप बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *