भिलाई,, 15 March ( स्वर्णिम सवेरा)। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने समस्त जिले में अवैध कबाडी धंधा संचालित करने वालों को पहले से ही समझाइश दी है कि वे अपनी अपनी दुकानें बंद कर दें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी, पुलिस से छुपते छुपाते फिर भी कुछ लोग अभी भी अपने कबाड़ी धंधे को संचालित कर रहे हैं , वही भिलाई –3 पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के बाद से ही अवैध लोहे की खरीदी बिक्री करने वाले कबाड़ी अंडरग्राउंड हो गए है वही भिलाई –3 के ग्राम हथखोज क्षेत्र में इन दिनों चोरी के लोहे को खपाने के लिए पुराने लोहा चोर इन दिनों देर रात चोरी छुपे गाड़ियों ट्रकों, और कंपनियों के चोरी के लोहे को खपाने देर रात अपने गैंग के साथ चोरी को अंजाम दे रहे है । अज्ञात सूत्र बताते हैं कि हथखोज के दो पुराने लोहा चोरों का गैंग चलाने वाले नसीम उर्फ (सुलतानपुरिया) और जयलाल नाम के दो कबाड़ी धड़ल्ले से चोरी के लोहे की खेप पर हाथ साफ करने में लगे है । लेकिन अभी तक इन दोनों के बेचने के ठिकानों का पता नही चला है , हथखोज में लोहे की चोरी को लेकर दो बार गैंगवॉर हत्या हो चुकी है जिसके बाद से पुलिस चोरों पर नकेल कस रही है लेकिन इन दोनों के द्वारा लुकते छुपते चोरी का कबाड़ का कारोबार बिना दूकान ठीहा लगाए चला रहे है । अभी भी कुछ कबाड़ीओ को पुलिस का खौफ समझ में नहीं आ रहा है,