भाजपा नेता बताएं – 15 साल के शासनकाल में आवासहीनों को आवास क्यों नहीं दिये ? रमन और उनके मंत्रियों ने क्यों नहीं किया हस्ताक्षर ? : राजेंद्र साहू

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षाकर्मियों, किसानों और बेरोजगारों से लगातार तीन कार्यकाल में क्यों की गई ठगी ?
    दुर्ग 16 March, (Swarnim Savera) । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर आवासहीनों को आवास देने के फैसले पर पहला हस्ताक्षर करने के बीजेपी नेताओं के बयान को कांग्रेस ने हास्यास्पद बताया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बयान को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए पूर्ववर्ती रमन सरकार के 15 वर्षीय कार्यकाल को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। राजेंद्र ने कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने आवासहीनों को आवास देने के फैसले पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किया।
    राजेंद्र ने भाजपा को घेरते हुए तीखे लहजे में सवाल किया कि रमन सरकार ने किसानों को 2100 रुपए धान का मूल्य देने के फैसले पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किया ? आदिवासियों को जर्सी गाय क्यों नहीं दिया गया ? आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों को क्यों दे दी ? 15 साल तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने और शिक्षाकर्मियों के नियमितिकरण के फैसले पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किया गया। सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का हक क्यों नहीं दिया गया ?
    राजेंद्र ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को यहां की जनता ने सांसद चुना है। पहले वे सांसद की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएं, फिर नई सरकार बनने पर हस्ताक्षर करने का वादा करें। अरुण साव सहित अन्य भाजपा सांसदों ने सांसद चुनाव से पहले जनता से काला धन वापस लाने, महंगाई कम करने, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमत कम करने का वादा किया था। उन सभी वादों का क्या हुआ ? सांसद होने के नाते उन्होंने कितने बार संसद में केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग की। कितने बार हर साल दो करोड़ रोजगार देने का मुद्दा उठाया ? सांसद अरुण साव, विजय बघेल, सरोज पांडेय सहित अन्य भाजपा सांसदों ने संसद में कितने बार जनता से जुड़े इन मुद्दों को उठाया ? पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 15 साल के शासनकाल में जनता से किये गए वादों को पूरा नहीं किया।
    राजेंद्र ने कहा कि चुनाव सामने देखकर भाजपा के प्रादेशिक नेता छत्तीसगढ़ की जनता से एक बार फिर झूठे लुभावने वादे कर रहे हैं। बेहतर होगा कि वे जनता को झूठे वादे कर सपने दिखाना बंद करें। बेहतर होगा कि प्रदेश के भाजपा नेता मोदी सरकार से किसानों की आय दोगुना करने, महंगाई कम करने, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में कमी लाने और युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करने की मांग करें। भाजपा नेताओं ने पहले किये गए वादों को पूरा ही नहीं किया। अब वे आवासहीनों को आवास देने का वादा कर रहे हैं। आम जनता जानती है कि भाजपा नेताओं के वादे धरे रह जाते हैं। ये वादे कभी पूरे नहीं किये जाते।
    ——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *