आर्य नगर कोहका में चलाया गया विशेष सफाई अभियान, पानी को लेकर हुई जांच, लीकेज भी किया गया चेक
भिलाई नगर , 17 March, (Swarnim Savera) / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर कोहका में एक ही परिवार के तीन लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत होने पर निगम के द्वारा पानी की जांच की गई। पानी का सैंपल लेने के बाद पानी की सप्लाई को कुछ समय के लिए बंद किया गया। क्लोरीन टेस्ट कराया गया जिसमें क्लोरीन पर्याप्त मात्रा में सही पाया गया। पानी सप्लाई चालू करके फिर से टेस्ट किया गया जिसमें भी क्लोरीन की मात्रा सही पाई गई। पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन का निरीक्षण किया गया तथा लीकेज की समस्या की जांच की गई। लीकेज नहीं पाया गया। कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पाइप लाइन को काटकर नल कनेक्शन दिया गया था, जिसे विच्छेद करने की कार्रवाई की गई। दिन भर आर्य नगर क्षेत्र में सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों की सघन सफाई की गई। स्थल को स्वच्छ रखने के लिए चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्य डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।