46 जोड़ों के विवाह के साक्षी बने विधायक रेखचंद एवं बेंजाम
दरभा ब्लॉक में हुआ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन =
= संसदीय सचिव रेखचंद जैन और विधायक राजमन बने बराती =
दरभा 19 March, (Swarnim Savera) । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दरभा विकासखंड के 46 जोड़ों ने सामूहिक विवाह समारोह में विधि विधान के साथ अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की शपथ ली।
जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम बराती और तो महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी घराती की भूमिका में नजर आए।cइस अवसर पर वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के युवाओं के विवाह के लिए किया गया यह आयोजन निश्चित रूप से सार्थक और दूरदर्शिता पूर्ण पहल है।bआज जब विवाह संस्कार बेहद ही खर्चीला होता जा रहा है, ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवाओं का सामूहिक विवाह के माध्यम से गरिमामय विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 हजार रुपए को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। इस राशि से जोड़ों को ज्यादा सामग्री दी जा सकेगी। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री विवाह योजना के लिए मात्र 10 हजार रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया और अब इस वर्ष के बजट में यह राशि 50 हजार रुपए कर दी गई है। आज दरभा जैसे संवेदनशील वनांचल क्षेत्र में 46 जोड़ों का सामूहिक निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं का गरिमामय एवं समारोह पूर्वक विवाह सम्पन्न हो रहा है। इसके लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हम आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक राजमन बेंजाम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रुकमणी कर्मा, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, बलीराम कश्यप, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, वरिष्ठ नेता मिंटू कर, राजेश अहीर, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, रिका कर्मा, सरपंच दरभा शिवा नाग, जयदेव नाग, अनंत कश्यप, बनिता कौशिक, शंकर कश्यप, मोहनीश नाग, मोतीराम कुंजाम, बामन मंडावी भक्तूराम पोडियामी, मोतीराम पोयाम, लाला कर्मा, बेलसर बेसरा, बुलकूराम नाग, गणेश नाग, चैतन नाग, मधुसूदन, मायरा नाग, डीपीओ मनोज सिन्हा एवं उर्मिला खोंब्रागढ़े समेत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।