भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में विश्व वन्यजीव दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
दुर्ग 22 March, (Swarnim Savera) : भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ समन सिद्दीकी ने कहा कि विश्व वन्यजीव दिवस का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती वन्यजीवों की प्रजातियों का संरक्षण करना है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने निबंध के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए जिसमें उन्होंने बताया की विश्व वन्यजीव एवं वन्य वनस्पतियां के संरक्षण एवं इसके प्रति जागरूकता लाने का एक अच्छा अवसर है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ चांदनी अफसाना वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष और डॉक्टर अंशुदीप खलखो वनस्पति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमएससी जूलॉजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मोनिका रही तथा द्वितीय स्थान पर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर बायोटेक के छात्र आशुतोष श्रीवास रहे तथा तृतीय स्थान पर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर बायोटेक की छात्रा संजना गुप्ता थी। विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर इनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जंतु विज्ञान की प्राध्यापक आयुषी साव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, उप-कुलपति डॉ. आलोक भट्ट और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ