भारती विश्वविद्यालय में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
Durg, 26 March, (Swarnim Savera) ,,, भारती विश्वविद्यालय के चंदखुरी कैम्पस के फार्मेसी विभाग में 24 मार्च को एसोशियन ऑफ कम्यूनिटी फार्मेसी इंडिया के अध्यक्ष प्रो. अनंत नायक नागपा और भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं संचालक सुशील चंद्राकर के मार्गदर्शन मे दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक ने विद्यार्थियों को दांत सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वी बाल सुब्रमण्डल ने फार्मेसी एवं सन आईटीआई के 200 छात्र छात्राओं के दांतों की जांच कर उन्हें सुबह शाम नियमित रूप से सफाई करने की सलाह दी। इस दौरान उन्हें बताया कि मुंह और दांतों से संबंधित बीमारियों से पेट और दिल पर भी असर पड़ता है। इसलिए हर व्यक्ति को विशेषज्ञ से हर छः माह में अवश्य जांच करानी चाहिए। शिविर में डेंटल स्केलिंग, टूथ एक्सट्रैक्शन, ओरल कैविटी की जांच की गयी। संस्था के सहसंचालक जय चंद्राकर ने विद्यार्थियों के लिए भविष्य में ऐसे और आयोजन कराने की बात कही। उपाध्यक्ष प्रभजोत सिंह भुई ने कहा कि इस तरह का शिविर हम हर 6 महीने मे करते रहेंगे। कुलसचिव डॉ वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने शिविर की सराहना की। प्राचार्य मृत्युंजय सतपथी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर घनश्याम साहू, विजय कुमार यदु, खिलेश कुमार गंजीर, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।